SSC MTS Admit Card 2023 । डाउनलोड एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड


SSC MTS Admit Card 2023

एसएससी हर साल SSC MTS Exam का आयोजन करता है। जिसमें उम्मीदवारों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन किये जाते है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। वह सभी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन और जन्म तिथि द्वारा अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास एडमिट कार्ड होना आवश्यक है। जिसके बिना वह परीक्षा में नहीं बैठ सकता है। इसीलिए यह अनिवार्य है कि उम्मीदवार को SSC MTS Admit card 2023 से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए।

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का यही सवाल होता है कि SSC MTS ka admit card kab aayega 2023? अगर आप भी उन्हीं में शामिल है तो आप नीचे दी गयी तालिका से इसकी जांच कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमटीएस परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले सभी उम्मीदवारों के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर SSC MTS Admit card 2023 जारी किया जायेगा।

SSC MTS Admit Card 2023 Overview 
संगठन का नाम (Name of the Organization)कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)
पद का नाम (Name of the Post)Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination
पदों की संख्या (Total Vacancies)MTS- 11994
Havaldar- 529
Selection ProcessComputer-based test
Descriptive test
Exam Date02 to 19 May 2023 & 13 to 20 July 2023
SSC MTS Admit card release date 2023 (Paper 1)20 April 2023
SSC MTS Paper 2 Admit card release date 2023To be announced
Exam Name Official Websitehttps://ssc.nic.in/

How to Download SSC MTS Admit Card 2023? । एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2023 कैसे निकालें?

यहाँ आपको SSC MTS 2023 Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया दी गयी है। जिसे फॉलो करके आप एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें। इसके आलावा आप नीचे की ओर दिए गए डायरेक्ट लिंक्स के माध्यम से भी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आकर “एडमिट कार्ड” के विकल्प पर क्लिक करें। जहाँ आपको आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट्स के कई लिंक दिखाई देंगे।
  3. रजिस्ट्रेशन के समय चुने गए क्षेत्र (region) का चयन करें।
  4. एडमिट कार्ड का लिंक ओपन करने के लिए पंजीकरण संख्या (Registration No.) और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें। अगर आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए है तो उम्मीदवार का नाम भी दर्ज करने का विकल्प भी होगा।
  5. डिटेल्स भरने के बाद सर्च पर क्लिक करें।
  6. आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर एडमिट कार्ड की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
  7. अब आप SSC MTS Admit Card को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Details Mentioned on Admit Card

उम्मीदवारों को SSC MTS Hall Ticket 2023 करने से पहले उसमें दिए गयी डिटेल्स की जांच करनी चाहिए। जिसमें यह देखना महत्वपूर्ण है कि एडमिट कार्ड में दी गयी डिटेल्स जैसे फोटोग्राफ और हस्ताक्षर आदि ठीक से दिखाई दे रहे है। यदि कोई गलती या त्रुटि दिखाई दे रही है तो आपको एडमिट कार्ड को सुधारने की आवश्यकता होगी। जिसके लिए आपको एसएससी एमटीएस प्राधिकरण से संपर्क करना होगा। यहाँ आपको SSC Admit card 2023 में दी गयी सभी डिटेल्स की सूचि दी गयी है जिन्हे आपको चेक करना चाहिए।

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. पिता का नाम
  3. परीक्षा की तिथि और समय
  4. रोल नंबर
  5. पंजीकरण संख्या
  6. डाक पता
  7. श्रेणी प्रमाण (यदि लागू हो)
  8. पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  9. जन्म की तारीख
  10. उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  11. उम्मीदवार का फोटो
  12. परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  13. प्रश्न पत्र का चरण चरण माध्यम (Stage and Medium of Question Paper)

Region-wise Direct Links to Download SSC MTS 2023 Admit Card 

जिन उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था। वह यहाँ दिए गए क्षेत्रवार SSC MTS admit card link 2023 के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

RegionsNames of the StatesSSC MTS Region-wise Links
North-Western RegionJammu & Kashmir, Haryana, Punjab, and Himachal PradeshClick here
North-Eastern RegionAssam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram, and NagalandClick here
Southern RegionAndhra Pradesh, Puducherry, and Tamil NaduClick here
Kerala-Karnataka RegionKarnataka and KeralaClick here
Northern RegionDelhi, Rajasthan, and UttarakhandClick here
Madhya Pradesh RegionMadhya Pradesh and ChhattisgarhClick here
Eastern RegionWest Bengal, Orissa, Sikkim, and Andaman & Nicobar IslandClick here
Central RegionUttar Pradesh and BiharClick here
Western RegionMaharashtra, Goa, and GujaratClick here

Documents Required with Admit Card

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2023 के साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी है जिन्हे परीक्षा हॉल में ले जाना अनिवार्य होगा। सभी उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास वह सभी दस्तावेज हो, जिनकी परीक्षा केंद्र में आवश्यकता है। इनमें आईडी प्रूफ, एडमिट कार्ड और फोटो शामिल है। फोटो पहचान पत्र (Photo identity proof) के रूप में आप यहाँ दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक को दिखा सकते है।

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (PAN Card)
  3. पासपोर्ट (Passport)
  4. मतदाता पहचान पत्र (Voter’s ID)
  5. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  6. विश्वविद्यालय या कॉलेज आईडी कार्ड (University/ College ID Card)

How to Correct Information on Admit Card?

यदि उम्मीदवार को SSC MTS 2023 Admit Card में कोई भी गलती या त्रुटि मिलती है, तो इस स्थिति में उम्मीदवार को एसएससी द्वारा निर्धारित किये गए समय में वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। या अगर उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही हो। तो भी वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कर सकते है। अगर आप अपने एडमिट कार्ड में दी गयी डिटेल में सुधार करना चाहते है, तो संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों (Region Wise) से संपर्क कर सकते है जिनकी डिटेल्स आपको नीचे दी गयी है।

SSC MTS Regional CentersSSC MTS Address of Regional Center
Regional Director (ER)Staff Selection Commission, Building number 1, Jagadish Chandra Bose Road, Kolkata, West Bengal-700020
Regional Director (NR)Staff Selection Commission, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110504
Regional Director (NER)Staff Selection Commission, HOUSEFED Complex, Dispur, Guwahati, Assam-781006
Regional Director (WR)Staff Selection Commission, 1st Floor, South Wing of Pratishta Bhawan, Mumbai, Maharashtra – 400020
Dy. Director (MPR)Staff Selection, Commission, J-5, Anupam Nagar, Raipur, Chhatisgarh – 492001
Dy. Director (NWR)Staff Selection Commission, Block No. 3, Gr. Floor, Kendriya Sadan, Sector-9, Chandigarh – 160017

SSC MTS Admit Card Questions and Answers

Q.1. एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2023 कब जारी होगा?
Ans. SSC की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले यानी अप्रैल 2023 के महीने में जारी कर दिया जायेगा।
Q.2. एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans. MTS Admit Card 2023 करने के लिए डायरेक्ट लिंक्स आपको इस आर्टिकल में प्रदान किये गए है। इसके आलावा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है। जिसमें दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने आपको SSC MTS Admit Card 2023 से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते है कि आपको इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपका इससे जुड़ा और कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकत